- 18/08/2024
बंद कमरे में मिली मां-बेटी की लाश…10 दिन से नहीं खुला था दरवाजा, बेटा भी 20 दिन से लापता

जबलपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बंद कमरे में मां बेटी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शव करीब 10 दिन पुराना है। जबकि कमरे से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। इधर, घर का बेटा पिछले 20 दिनों से लापता है।
जानकारी के मुताबिक मां का शव पलंग पर पड़ा मिला, जबकि बेटी फंदे पर लटकती मिली है। शुरुआती जांच में कहा जा रहा है कि संपत्ति विवाद के चलते वारदात हो सकती है। महिला का बेटा नितिन पिछले 20 दिन से लापता है। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
दरअसल पुलिस को मोबाइल में एक मैसेज मिला है। जिसमें संपत्ति विवाद की बात लिखी गई है। पड़ोसियों ने घर से बदबू आने पर पुलिस को सूचित किया, जब पुलिस घर पर पहुंची तो कमरा खोला। जो करीब 10 दिन से बंद था। सड़ी हुई लाश मिली।
फिलहाल FSL की टीम ने फिंगरप्रिंट इकट्ठे किए हैं। बेटी की भी शादी हो चुकी थी, जिसके पति से तलाक का केस भी चल रहा है। 2 महीने पहले ही बेटी मां के पास जबलपुर आई थी। शिखा का बड़ा भाई नितिन वही रहता था। जो की दिनों से लापता है।