• 26/09/2024

एक ही परिवार के तीन लोगों के लहूलुहान मिले शव; हत्या या आत्महत्या! पुलिस टीम जांच में जुटी

एक ही परिवार के तीन लोगों के लहूलुहान मिले शव; हत्या या आत्महत्या! पुलिस टीम जांच में जुटी

ग्वालियर के बारह बीघा इलाके से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक परिवार के तीन लोगों के खून से लथपथ शव बरामद हुए हैं। बरामद हुए शव ग्वालियर नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के सरकारी कॉन्ट्रैक्टर नरेंद्र सिंह उनकी पत्नी और बेटे का है। तीनों की बॉडी पर गन शॉट के निशान मिले हैं।

जानकारी के मुताबिक, निगम और लोक निर्माण विभाग के एक ठेकेदार ने पत्नी और बेटे सॉन्ग गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से मामले की तुरंत जान शुरू कर दी है। और पुलिस ठेकेदार ने आत्महत्या की या किसी ने हत्या! वजह जानने की कोशिश में लगी है।

बताया जाता है कि ठेकेदार का उसके साले के साथ कोई गंभीर विवाद चल रहा था। और वह हाल ही में लगातार लोकायुक्त और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में शिकायत से भी काफी तनाव में रहा करता था। पुलिस की जानकारी के मुताबिक बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के बारहबीघा इलाके में रहने वाले नरेंद्र ने पहले बेड पर सो रहे बेटे और पत्नी की हत्या कर दी। और फिर खुद को गोली मार ली ।

पुलिस को मौके पर 306 बोर की राइफल, तीन खाली खोके और एक जिंदा कारतूस मिला है। वही पत्नी सीमा के हाथ में एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है जिसमें लिखा है कि हमारी मौत का जिम्मेदार मेरा भाई है, उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।