- 24/07/2024
भजन गाते-गाते अचानक गिर पड़े प्रसिद्ध कथावाचक, हार्ट अटैक से हुई मौत
मध्यप्रदेश में स्थित बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के कथावाचक गोपाली कृष्ण महाराज की आकस्मिक मौत की खबर सामने आई है। पंडित गोपाल कृष्ण महाराज की भजन गाते-गाते हार्ट अटैक से मौत हो गई।इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार उज्जैन के प्रसिद्ध कथावाचक गोपाल कृष्ण महराज राजगढ़ में श्रद्धालुओं को दीक्षा देने और भागवत कथा करने पहुंचे थे। जब वे व्यास गद्दी पर बैठकर भजन गा रहे थे, वही भक्त उनके भजनों पर झूककर नाच रहे थे उसी दौरान वे बेहोश हो गए थे। उन्होंने अटैक आया था।
गोपाल कृष्ण महराज के निधन के बाद उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। इसके बाद उनके पार्थिव देह को उज्जैन के लिए रवाना कर दिया। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।गुरुपूर्णिमा के दिन हुए इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि धार्मिक नगरी उज्जैन के दमदमा में श्रीमद् भागवत कथा, शिव महापुराण व अन्य धार्मिक आयोजनों के माध्यम से पंडित गोपाल कृष्ण महाराज ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है।