• 10/12/2022

Death Prediction: कब होगी मौत इस टेस्ट के जरिए चलेगा पता, AI बता देगा समय

Death Prediction: कब होगी मौत इस टेस्ट के जरिए चलेगा पता, AI बता देगा समय

Follow us on Google News

मौत कब, कहां, किस वक्त और कैसे होगी ये कोई नहीं जानता। लेकिन यह पहेली सुलझा ली गई है। डेथ प्रिडिक्शन (Death Prediction) की दिशा में सालों से काम चल रहा है। लेकिन अभी तक इस पर कामयाबी हासिल नहीं की जा सकी है। अब इस पर एक नया दावा आया है। जिसके मुताबिक AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए पता लगाया जा सकता है कि मौत कब होने वाली है।

ये दावा नॉटिंघम यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च में किया गया है। नॉटिंघम यूनिवर्सिटी ने डेथ प्रिडिक्शन पर एक रिसर्च की है। इसकी रिपोर्ट के मुताबिक इंसान की मौत कब होगी इसका पता किया जा सकता है।

नॉटिंघम यूनिवर्सिटी ने ब्रिटेन के 40 से 69 साल की उम्र वाले 1 हजार लोगों पर डेथ प्रिडिक्शन (Death Prediction) को लेकर एक रिसर्च की है। जो कि ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी बीमारियों की वजह से अस्पताल जाते थे। रिसर्च के दौरान अस्पताल में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से इन पर बारीकी से नजर रखी गई और ये समझने की कोशिश की गई कि इनकी तबियत कब-कब और किन हालातों में बिगड़ती है या फिर इनकी मौत हो जाती है। रिसर्च के मुताबिक ये प्रीमैच्योर डेथ पर ही काम करेगा न कि नेचुरल डेथ पर।

रिसर्च से जुड़े साइंटिस्टों के अनुसार डेथ प्रिडिक्शन टेस्ट में ब्लड का सैंपल लिया जाएगा। जिसकी जांच की जाएगी। एक्सपर्ट इसमें कुछ अलग तरह के बायोमार्क देखकर तय करेंगे कि मरीजों की मौत आने वाले दो-पांच सालों में होगी की नहीं।

फिलहाल वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि यह रिसर्च अपनी शुरुआती अवस्था में है। इसलिए इसके दावे कितने सही हैं, इस पर पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

इसे भी पढ़ें : न्यूजीलैंड और भारत क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली छत्तीसगढ़ को, इस तारीख को खेला जाएगा वन डे मैच