- 06/11/2023
जेल से ही मुख्यमंत्री चलाएंगे सरकार, विधायकों के साथ बैठक में हुआ फैसला
कथित शराब घोटाला (liquor scam) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से भेजे गए समन के बाद आम आदमी पार्टी की सोमवार को बैठक हुई। आप के सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा कि भले ही उन्हें किसी भी एजेंसी द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाए लेकिन वे दिल्ली के सीएम बने रहें।
आपको बता दें दिल्ली के कथित शऱाब घोटाला के मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन नोटिस भेजकर 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन केजरीवाल ने नोटिस को राजनीति से प्रेरित बताते हुए ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे और एक चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश चले गए थे।
बैठक के बाद दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सभी विधायकों की एकमत से राय थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अरविंद केजरीवाल से डरी हुई है। बीजेपी जानती है कि वह चुनाव के जरिए केजरीवाल को सत्ता से बाहर नहीं कर सकती और ऐसा सिर्फ साजिश रचकर ही किया जा सकता है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अधिकारी बैठक करने के लिए जेल में ही जाएंगे। हालात ऐसे लग रहे हैं कि हम भी जेल जाएंगे। मुझे जेल नंबर 1 में रखा जा सकता है। वहीं आतिशी को जेल नंबर 2 में बंद किया जा सकता है। ऐसे में हम जेल के अंदर ही कैबिनेट मीटिंग करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि मुख्यमंत्री को ट्रायल के बहाने जेल में रखा जाए तो उनको इस्तीफा देना पड़ेगा।
मंत्री आतिशी ने कहा कि अगर केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाता है तो वे जेल से ही सरकार का काम करने की अनुमति मांगने के लिए कोर्ट जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अब वे आप के पार्षदों, पंजाब के मुख्मंत्री, विधायकों समेत देशभर में पार्टी के संगठन से चर्चा करेंगे और दिल्ली के विधायकों ने जो प्रस्ताव दिया है उस पर विचार करेंगे।
आपको बता दें ईडी ने शराब घोटाला मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों नेता इस वक्त जेल में हैं।