• 04/09/2024

स्कूली छात्राओं ने खोला मोर्चा, कहा- देर से आने पर किया जाता है प्रताड़ित, बच्चों से करवाया जाता है यह काम

स्कूली छात्राओं ने खोला मोर्चा, कहा- देर से आने पर किया जाता है प्रताड़ित, बच्चों से करवाया जाता है यह काम

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सरोजिनी नायडू गर्ल्स स्कूल में छात्राओं का प्रदर्शन देखने को मिला। स्कूल प्रबंधन से नाराज छात्राओं ने स्कूल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तोड़फोड़ भी की। प्रदर्शन के दौरान 15 छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़ी।

दरअसल छात्राओंं का आरोप है कि स्कूल मेंं कुछ देर से आने पर HR मैनेजर कठोर सजा देती है। छात्राओं से साफ सफाई का काम करवाती है। बालिकाओं का कहना है कि मैनेजर स्कूल में आर्मी के रूल्स फॉलो करवाना चाहती है। इसलिए उन्हें काफी भयानक सजाएं देती है।

टीचरों के काफी घंटे की मशक्कत के बाद छात्राओं को समझाइए दी गई और प्रदर्शन खत्म करवाया गया। मौके पर मौजूद शिक्षा विभाग के अवसर और कांग्रेस विधायक भी पहुंचे। हंगामा बढ़ता देखकर मैनेजर झा को स्कूल से हटा दिया गया।