- 23/08/2025
दहेज के लिए हत्या का दिल दहला देने वाला मामला, पति ने 7 साल के बेटे के सामने पत्नी निक्की को जिंदा जलाया, 4 पर FIR

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज की मांग को लेकर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां 26 वर्षीय निक्की को उसके पति विपिन और ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया। यह जघन्य अपराध निक्की के 7 साल के बेटे के सामने अंजाम दिया गया, जिसने बताया कि “पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाकर मारा।” घटना 21 अगस्त 2025 की रात की है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।
क्या है मामला
निक्की की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव के विपिन से हुई थी। मृतका की बहन कंचन, जो उसी परिवार में रोहित से विवाहित है, ने बताया कि शादी के बाद से दोनों बहनों को ससुराल में दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। कंचन के अनुसार, शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी और अन्य सामान देने के बावजूद ससुराल वाले 35 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहे थे। कई बार पंचायत के जरिए समझौते की कोशिश की गई, लेकिन ससुराल वालों का लालच और उत्पीड़न जारी रहा।
👉🏼 इसे भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक गिरफ्तार: 12 करोड़ कैश, 6 करोड़ की ज्वेलरी, रेड के बाद ED ने कांग्रेस विधायक को किया गिरफ्तार
21 अगस्त की रात विपिन ने निक्की के साथ बेरहमी से मारपीट की और ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। वायरल वीडियो में निक्की को जलते हुए सीढ़ियों से उतरते और बाद में जमीन पर बैठे हुए देखा गया, जहां कोई पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करता नजर आया। पड़ोसियों की मदद से निक्की को ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
👉🏼 इसे भी पढ़ें: 11वीं की छात्रा से गैंगरेप, 5 युवकों ने की दरिंदगी, 1 गिरफ्तार
बेटे का दिल दहलाने वाला बयान
निक्की के मासूम बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह कहता है, “पापा ने मम्मी को चाटा मारा और लाइटर से जला दिया।” इस वीडियो ने लोगों में भारी आक्रोश पैदा किया है। कंचन ने बताया कि वह घटना के समय मौजूद थी, लेकिन बेहोशी की हालत में अपनी बहन को नहीं बचा सकी।
पुलिस कार्रवाई और जनाक्रोश
कासना थाने में कंचन की तहरीर पर विपिन, उसके भाई रोहित, सास दया, और ससुर सतवीर के खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या), 498A (दहेज उत्पीड़न), और दहेज निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें गठित की गई हैं। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद निक्की का शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिन्होंने अंतिम संस्कार कर लिया।
घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने कासना थाने का घेराव किया और “जस्टिस फॉर निक्की” और “खून के बदले खून” के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। निक्की की मां ने कहा, “जलाने से 5 मिनट पहले बेटी से बात हुई थी। अब हमें न्याय चाहिए।”