• 12/10/2022

ED BREAKING : ED छत्तीसगढ़ में अधिकारियों और कारोबारियों पर कस रही शिकंजा, CRPF से बड़ी संख्या में मांगा बल, क्या होगी …?

ED BREAKING : ED छत्तीसगढ़ में अधिकारियों और कारोबारियों पर कस रही शिकंजा, CRPF से बड़ी संख्या में मांगा बल, क्या होगी …?

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह से ED की कार्रवाई लगातार जारी है। कारोबारियों और IAS अधिकारियों के यहां छापे में ईडी ने पहले दिन 4 करोड़ रुपये नगद और बड़ी मात्रा पर जेवरात बरामद किए हैं। इसके अलावा ED को कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं। जिसके बाद ईडी की टीम सबसे लगातार पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में की जा रही कार्रवाई का ईडी दायरा बढ़ा सकती है। जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक कुछ बड़े राजनीतिक व्यक्तियों के ठिकानों पर भी ED पहुंच सकती है। केन्द्रीय जांच एजेंसी ने CRPF से बड़ी संख्या में बलों की मांग की है।

बरामद कैश और दस्तावेजों को लेकर ईडी कारोबारियों और अधिकारियों पर अपना शिकंजा कसते जा रही है। सूत्रों के मुताबिक ED प्रदेश के कई रसूखदार अफसरों और कारोबारियों को कभी भी हिरासत में ले सकती है और पूछताछ के लिए उन्हें दिल्ली हेड ऑफिस ले जाया जा सकता है। इन कार्रवाईयों के दौरान ईडी को विरोध और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। ED के अफसर ऐसे किसी भी विवाद से बचने के लिए CRPF के अफसरों से बड़ी संख्या में बल उपलब्ध कराने के लिए कहा है। हालांकि सूत्रों से निकलकर सामने आ रही इन जानकारियों की अभी ठोस पुष्टि नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है कि ईडी मंगलवार को जब अधिकारियों के यहां कार्रवाई के लिए पहुंची थी तो कुछ जगह उसे विरोध और विवाद का सामना करना पड़ा था। राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के बीच कार्रवाई को लेकर विवाद की स्थिति बन गई थी।

आपको बता दें मंगलवार सुबह ईडी की टीम ने CRPF के जवानों के साथ प्रदेश में दर्जन भर ठिकानों पर दबिश दी थी। ईडी की टीम ने जिन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। उनमें चर्चित कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, उनके रिश्तेदारों के अलावा प्रदेश के आईएएस अफसर रानू साहू, जेपी मौर्या, समीर विश्नोई, बादल मक्कड़, सनी लुनिया, अजय नायडू सहित अन्य कारोबारियों के यहां दबिश दी है।