- 06/08/2024
नान घोटाले में ED का सुप्रीम कोर्ट में दावा, IAS टुटेजा और शुक्ला HC जज के संपर्क में थे, जमानत के बाद जज के भाई को मिली ये पोस्ट
छत्तीसगढ़ के नागरिक आपूर्ति निगम (PDS) घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया है। जिसमें जांच एजेंसी ने दावा किया है कि घोटाले के आरोपी रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला जमानत देने वाले हाईकोर्ट के जज के समपर्क में थे। वे जज के भाई और पूर्व मुख्य सचिव अजय सिंह और तत्कालीन एजी के जरिए उनसे संपर्क में थे।
ईडी ने हलफनामा में दावा किया है कि छत्तीसगढ़ की तत्कालीन भूपेश सरकार के दोनों नौकरशाहों ने मामले को कमजोर करने के लिए सबूतों से छेड़छाड़ की कोशिश की थी।
ईडी का कहना है कि 16 अक्टूब 2019 को दोनों आरोपियों को जमानत दी गई। जिसके बाद 1 नवंबर को 2019 को अजय सिंह को योजना आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
ईडी का दावा है कि 31 जुलाई 2019 और 11 अगस्त 2019 के व्हाट्सअप चैट से पता चला है कि हाईकोर्ट के जज की बेटी और दामाद का बायोडाटा तत्कालीन एजी सतीश चंद्र वर्मा के जरिए अनिल टुटेजा को भेजा गया था। एजी, न्यायाधीश और मुख्य आरोपी टुटेजा और शुक्ला के बीच कोआर्डिनेट का काम कर रहे थे।