• 22/09/2023

Big Breaking: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, दुष्कर्म के आरोप से बरी, आदिवासी युवती ने लगाए थे कई आरोप

Big Breaking: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, दुष्कर्म के आरोप से बरी, आदिवासी युवती ने लगाए थे कई आरोप

Follow us on Google News

आदिवासी युवती से दुष्कर्म के मामले में छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने पलाश चंदेल के खिलाफ लगे दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट सहित तमाम आरोपों को खारिज कर दिया है। जस्टिस आनंद मोहन पाण्डेय की सिंगल बेंच ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने जांच रिपोर्ट के अध्ययन के बाद माना कि मामले में कोई अपराध नहीं बनता। इस मामले में हाईकोर्ट में बीते 23 अगस्त को सुनवाई पूरी हो गई थी। जिसके बाद कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रखा था।

इसे भी पढ़ें: संसद में गाली Video: ओ उग्रवादी.. ओ *#&#, लोकसभा में भाषण देते वक्त BJP सांसद भूले मर्यादा

ये है पूरा मामला

आदिवासी युवती ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और धोखे से गर्भपात कराए जाने का आरोप लगाया था। युवती ने राजधानी रायपुर में इसकी शिकायत की थी। जिस पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जीरो पर अपराध दर्ज कर जांजगीर-चांपा थाना भेज दिया था।

इसे भी पढ़ें: एनकाउंटर: महिला सिपाही से दरिंदगी का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर.. छुट्टी के दिन आधी रात घर पर लगी थी अदालत, क्या है अयोध्या कांड

धोखे से गर्भपात कराया

युवती का आरोप है कि साल 2018 में पलाश ने उसे फेसबुक पर फैन्ड्र रिक्वेस्ट भेजा था। शुरुआत में उसने रिजेक्ट कर दिया था लेकिन जब बार बार उसने रिक्वेस्ट भेजा तो एक्सेप्ट कर लिया। जिसके बाद दोनों की बातचीत शुरु हुई। बातचीत अच्छी दोस्ती में बदल गई। एक दिन पलाश घर आया और शादी का वादा किया। जिसके बाद आरोपी शारीरिक शोषण शुरु कर दिया। पीड़िता के मुताबिक साल 2022 में वह गर्भवती हो गई तो उसने धोखे से पनीर चिल्ली में गर्भपात की दवाई मिलाकर उसे खिला दिया। जिससे उसका गर्भपात हो गया।

इसे भी पढ़ें: DSP आतंकवादियों की कर रहा था मदद, अधिकारी को भी फंसाने की कोशिश, खुलासे से मचा हड़कंप

इसके साथ ही पीड़िता ने आरोप लगाया कि पलाश उसके साथ मारपीट भी करता था। यही नहीं पीड़िता के मुताबिक पलाश अपने पिता नारायण चंदेल के रुतबे का खौफ दिखाकर उसे नौकरी से निकलवा देने की धमकी भी देता था।