- 27/03/2024
CM की बेटी ED के राडार पर, दर्ज किया केस, ये है मामला
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री की बेटी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। एक प्राइवेट खनिज फर्म द्वारा केरले के मुख्यमंत्री पिनाई विजयन की बेटी वीणा विजयन और उनकी आईटी कंपनी को किए गए कथित अवैध भुगतान से जुड़ा हुआ है। अब इस मामले में ईडी की टीम जल्दी ही वीणा विजयन से पूछताछ कर सकती है।
जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक कॉरपोरेट कार्य मंत्रालयल की जांच इकाई गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (SFIO) द्वारा दायर एक शिकायत का संज्ञान लेने के बाद ईडी ने मामला दर्ज किया।
क्या है मामला
यह पूरा मामला आयकर विभाग की जांच पर आधारित है। आरोप है कि कोचिन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड (CMRL) ने साल 2028 से 2019 के बीच वीणा विजयन की कंपनी एक्सालॉजिक सॉल्यूशंस को 1.72 करोड़ रुपये का अवैध भुगतान किया। जबकि कंपनी को वीणा की आईटी फर्म ने कोई सेवा प्रदान नहीं की थी।
वीणा विजयन की कंपनी एक्सालॉजिक सॉल्यूशंस ने पिछले महीने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए एसएफआईओ द्वारा शुरू की गई जांच को रोकने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया था।