- 12/01/2024
ED ने सौम्या चौरसिया सहित जेल में बंद IAS अफसरों और आरोपियों से की लंबी पूछताछ, जल्दी ही इन लोगों की होगी गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़ में हुए कोल घोटाला मामले में जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) रायपुर केन्द्रीय जेल में बंद आरोपियों से लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है। गुरुवार को ईडी की टीम ने जेल में बंद निलंबित आईएएस अफसर रानू साहू और पूर्व सीएम भूपेश बघेल की सचिव रही राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अफसर सौम्या चौरसिया से लंबी पूछताछ की ।
इससे पहले बुधवार को भी जेल में बंद निलंबित IAS अफसर समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, खनिज अधिकारियों से ईडी की टीम ने लंबी पूछताछ की थी। जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने पहले सभी से पहले अकेले-अकेले पूछताछ की। बाद में कुछ आरोपियों को साथ में बैठाकर पूछताछ किए जाने की खबर है।
घोटाले में और कौन-कौन शामिल?
दरअसल कोयला घोटाले में ईडी (ED) ने भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, कांग्रेस के पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, कांग्रेस नेता आरपी सिंह, विनोद तिवारी सहित अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है। घोटाले में इनकी क्या-क्या और किस तरह की भूमिका थी? इसके अलावा घोटाले में और कौन-कौन अधिकारी व कांग्रेस नेता शामिल हैं? जांच एजेंसी इसकी पड़ताल कर रही है।
विस्तृत पूछताछ की मांगी थी अनुमति
जांच एजेंसी ने विशेष कोर्ट से जेल में बंद आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने की अनुमति मांगी थी। जिस पर कोर्ट ने जांच एजेंसी को 16 जनवरी तक पूछताछ की इजाजत दी है। वहीं विधायक देवेन्द्र यादव की अग्रिम जमानत याचिका भी विशेष कोर्ट ने खारिज कर दी है।
जल्दी ही गिरफ्तारियां
जानकारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ जांच एजेंसी के हाथ कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। माना जा रहा है कि जल्दी ही ईडी की टीम प्रदेश में कई नेताओं और अफसरों को गिरफ्तार कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: ह्यूमन राइट्स वॉच की ‘वर्ल्ड रिपोर्ट 2024’ में भारत सरकार पर कई गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा गया