• 18/07/2025

ED: पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED का छापा

ED: पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED का छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज शुक्रवार 18 जुलाई को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापेमारी की। विधानसभा सत्र के बीच केंद्रीय जांच एजेंसी की इस कार्रवाई ने सूबे की सियासी फिजा को गरमा दिया है। कांग्रेस और बघेल ने केंद्र और राज्य सरकार पर विधानसभा में भ्रष्टाचार और अडानी से जुड़े मुद्दे उठाने से रोकने के लिए छापेमारी कराए जाने का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह ईडी के दर्जन भर अधिकारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों के साथ पहुंचे। जैसे छापेमारी की खबर  कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगी तो वे बड़ी संख्या में पूर्व मुख्यमंत्री के निवास के सामने इकट्ठा होकर जांच एजेंसी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस छापेमारी की जानकारी देते हुए लिखा, “ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।”

कांग्रेस का आरोप: राजनीतिक प्रतिशोध

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इस छापेमारी को केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारों द्वारा विपक्ष को दबाने की साजिश बताया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने X पर लिखा, “आज फिर डबल इंजन ने विपक्ष का गला घोंटने का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ लगातार षड्यंत्र जारी है। आज उनके निवास पर ED भेज दी गई है।”

कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि भूपेश बघेल आज विधानसभा में तमनार (रायगढ़ जिले) में अडानी समूह के कोयला खदान प्रोजेक्ट के लिए पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाने वाले थे। पार्टी ने इसे “साहेब” की सेवादारी करार देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा।

कांग्रेस ने अपने बयान में बीजेपी सरकार पर कई अन्य कथित घोटालों का जिक्र करते हुए कहा, “32 हजार का जग, 50 लाख की टीवी, 11 करोड़ का योगा और 2 करोड़ के समोसा घोटाले और लगातार अपनी किरकिरी से विष्णु बौखला गए हैं।” पार्टी ने दावा किया कि यह छापेमारी विपक्ष को चुप कराने की साजिश है।