- 16/03/2024
मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर 4 चरणों में होंगे चुनाव, जानिए आपके लोकसभा में कब होगा मतदान.. देखें चुनाव की तारीखें


भोपाल: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. मध्यप्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. जिनमें 4 चरणों में चुनाव होंगे. 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को वोटिंग होगी. जबकि 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित होंगे.
इन तारीखों में होगा MP की 29 सीटों पर चुनाव:
पहला चरण: 19 अप्रैल – 6 सीट
सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
दूसरा चरण: 26 अप्रैल – 7 सीट
टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
तीसरा चरण: 7 मई – 8 सीट
मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
चौथा चरण: 13 मई – 8 सीट
देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा
मध्यप्रदेश में वोटर्स?
MP में कुल वोटर- 5 करोड़ 63 हजार 40 लाख 64
महिला वोटर- 2 करोड़ 73 लाख 87 हजार 122
पुरुष वोटर- 2 करोड़ 89 लाख 51 हजार 705
अन्य- 1237, सर्विस वोटर- 75 हजार 246 वोटर
बीजेपी ने सभी 28 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. लेकिन अभी कांग्रेस की तरफ से सिर्फ 10 सीटों पर ही प्रत्याशी उतारे गए हैं. हम आपको उन सीटों का गणित समझाते हैं. जहां कांग्रेस-बीजेपी में सीधा मुकाबला होगा.
सीट BJP प्रत्याशी Vs कांग्रेस प्रत्याशी
भिंड संध्या राय फूल सिंह बरैया
मंडला फग्गन सिंह कुलस्ते ओमकार मरकाम
छिंदवाड़ा बंटी साहू नकुलनाथ
सतना गणेश सिंह सिद्धार्थ कुश्वाह
सीधी राजेश मिश्रा कमलेश्वर पटेल
खरगोन गजेंद्र सिंह पोरलाल खरते
टीकमगढ़ वीरेंद्र खटीक पंकज अहिरवार
धार टिकट घोषित नहीं राधेश्याम मुवेल
बैतूल दुर्गादास उइके रामू टेकाम
देवास महेंद्र सिंह सोलंकी राजेंद्र मालवीय