• 16/10/2022

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, आधे घंटे तक हुई अंधाधुंध फायरिंग, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, आधे घंटे तक हुई अंधाधुंध फायरिंग, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. नक्सलियों के जमावड़े पर पुलिस ने एक ऑपरेशन लांच किया था. इस दौरान पुलिस के जवान जैसे ही बंडापाल जंगल में पहुंचे थे, तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

बताया जा रहा है कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए. जिसके बाद डीआरजी के जवानों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं हथियार बरामद किए हैं.

मुठभेड़ को लेकर नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि इलाके में नक्सलियों के एक समूह की सूचना मिलने के बाद हमारी डीआरजी टीम को तत्काल भेजा गया. देवगांव के पास जंगल में आधे घंटे तक डीआरजी टीम और नक्सलियों के बीच झड़प चली.

सदानंद कुमार ने बताया कि तलाशी लेने पर घायल नक्सलियों के खून के निशान मिले और उनका पता लगाया जा रहा है. खोज और घेराबंदी से कैंपिंग सामग्री और सक्रिय कच्चे ग्रेनेड लांचर की बरामदगी हुई, जिसमें एक का इस्तेमाल किया गया था. हमारी टीम के सभी सदस्य सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में निगरानी चल रही है.

वहीं IG सुंदरराज पी ने बताया कि नारायणपुर जिले के पीएस एडका देवरगांव के पास नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन लांच किया गया. नारायणपुर से डीआरजी जवानों की टीम को रवाना किया गया. देवरगांव से लगे जंगल में जवान पहुंचे, तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभाला. आधे घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग हुई। फोर्स को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए.

बता दें कि मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग करने पर कुछ नक्सल सामग्री बरामद किया गया है. जिसमें देशी बीजीएल-10 नग, 12 बोर राउण्ड- 12, कोडेक्स वायर, एयर गन राउण्ड, 1 मल्टीमीटर, 1 सोल्डिंग आयरन, 4 पोच, 1 पिट्ठू बैग, 1 रेडियो सेट, 2 केल्कुलेटर, 8 बैटरी, 1 वायर कटर, 1 पेचकस, 1 नक्सली वर्दी, 1 बेल्ट, नक्सली साहित्य और खाना बनाने का बर्तन, टार्च, गंजी, बाल्टी, डेचकी, जेरीकेन, चम्मच, दवाईयां और दैनिक उपयोग के समान बरामद हुआ है.