• 03/09/2024

9 नक्सली ढेर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 9 माओवादी मार गिराए

9 नक्सली ढेर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 9 माओवादी मार गिराए

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में लाल आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जारी है। आज मंगलवार को दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले के बॉर्डर में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 9 माओवादियों के मारे जाने की खबर है।

बताया जा रहा है कि पश्चिम बस्तर में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षा बलों की टुकड़ी को सर्चिंग पर भेजा गया। दोनों जिलों की सीमा पर स्थित लोहागांव पीडिया के जंगलों में फोर्स की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि अभी भी रुक-रुक कर दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है।

जानकारी के मुताबिक फोर्स की यह मुठभेड़ नक्सलियों के PLGA  कंपनी नंबर-2 के साथ हो रही है। इस मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मौके से जवानों नक्सलियों के शवों के साथ SLR, 303 और 12 बोर की बंदूक बरामद की है।