• 03/09/2024

बैन होगा Netflix? गृहमंत्रालय के समन पर पहुंची इंडिया हेड, कंधार हाईजैक पर बनी वेबसीरीज में आखिर ऐसा क्या है, जो उठी मांग

बैन होगा Netflix? गृहमंत्रालय के समन पर पहुंची इंडिया हेड, कंधार हाईजैक पर बनी वेबसीरीज में आखिर ऐसा क्या है, जो उठी मांग

Follow us on Google News

वेब सीरीज ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस वेब सीरीज के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वेबसीरीज को बैन करने और नेटफ्लिक्स के बॉयकॉट किए जाने की मुहिम चलने लगी। बॉयकॉट नेटफ्लिक्स और वेब सीरीज सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड करने लगा। जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय भी हरकत में आ गया और नेटफ्लिक्स के इंडिया हेड को समन जारी कर उन्हें तलब किया गया।

जानकारी के मुताबिक नेटफ्ल‍िक्‍स की इंडिया कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल मंगलवार को गृह मंत्रालय पहुंच गई हैं। सूत्रों के मुताबिक उनसे भड़काऊ कंटेंट दिखाने को लेकर सवाल जवाब किया जाएगा। इसके साथ ही उनसे इसका जवाब भी मांगा जाएगा कि क्यों ने नेटफ्लिक्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे भारत में बैन कर दिया जाए।

क्या है मामला?

आपको बता दें साल 1999 में पाकिस्तान के आतंकी एक आतंकी संगठन ‘हरकत-उल-मुजाहिद्दीन’ द्वारा इंडियन एयरलाइंस के विमान IC-814 का अपहरण कर लिया गया था। काठमांडु से दिल्ली आने के दौरान आतंकियों ने विमान को हा ईजैक कर लिया था। विमान को कई जगह लैंडिंग के लिए मजबूर किया गया था। उसके बाद उसे अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया था। विमान में 198 यात्री सवार थे। जिन्हें छोड़ने के एवज में भारतीय जेल में बंद आतंकियों को रिहा करने की मांगें रखी गई। अंत में केंद्र की अटल सरकरा ने यात्रियों की जान बचाने के लिए जेल में बंद 3 खूंखार आतंकियों को रिहा कर दिया था।

विवाद की वजह क्या है?

यह वेब सीरीज हाइजैक की इसी सच्ची घटना पर आधारित है। इस विमान का अपहरण करने वाले आतंकवादी मुस्लिम थे लेकिन इस वेब सीरीज में आतंकियों का नाम  ‘भोला’ और ‘शंकर’ रखा गया है। सारा विवाद मुस्लिम आतंकियों की पहचान बदलकर हिंदू करने को लेकर ही है।