• 31/12/2022

कोरोना के ‘सुपर वैरिएंट’ XBB 1.5 की भारत में एंट्री, यहां मिला पहला केस, 120 गुना ज्यादा है संक्रामक, इन देशों में मचा रहा तबाही

कोरोना के ‘सुपर वैरिएंट’ XBB 1.5 की भारत में एंट्री, यहां मिला पहला केस, 120 गुना ज्यादा है संक्रामक, इन देशों में मचा रहा तबाही

Follow us on Google News

चीन में कोरोना के BF.7 वैरिएंट का कहर जारी है। यहां रोज लाखों की संख्या में नए केस साामने आ रहे हैं। इस वैरिएंट की तबाही के बीच कोरोना के एक और नए सुपर वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। ओमिक्रॉन का यह नया वेरिएंट है XBB 1.5, इस वैरिएंट अमेरिका और ब्रिटेन में तबाही मचा रहा है। इस वैरिएंट ने भारत में भी अपनी दस्तक दे दी है। गुजरात में इसका पहला केस सामने आया है।

यूएस में 40 प्रतिशत से ज्यादा केस इस नए वैरिएंट XBB.1.5 के हैं। ब्रिटेन में भी इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस वैरिएंट को कोरोना का अब तक का सबसे संक्रामक वैरिएंट माना जा रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक XBB 1.5 वैरिएंट कोरोना के बाकि के वैरिएंट से 120 गुना ज्यादा संक्रामक है और दुनिया इस वक्त सबसे अधिक संक्रामक वैरिएंट का सामना कर रही है।

इसे भी पढ़ें: बड़ा हादसा: बस और कार के बीच भीषण टक्कर, 9 की मौत 30 से ज्यादा घायल, ड्राइवर को हार्टअटैक आने से हुई दुर्घटना

दुनिया के शीर्ष वायरोलॉजिस्ट्स में शुमार एरिक फेगल डिंग ने XBB.1.5 को ‘सुपर वैरिएंट’ बताया है। यह वैरिएंट कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट का मिश्रण है। डेटा के मुताबिक XBB.1.5 BQ.1 से 120% और XBB से 96 गुना अधिक संक्रामक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यै वैरिएंट ओमिक्रॉन के अब तक के सभी वैरिएंट से ज्यादा खतरनाक है। यह अब तक दुनिया के 34 देशों में फैल चुका है।

इसे भी पढ़ें: राजधानी में सेक्स प्लेबॉय बनने की चाहत! घरों में फेंका ये पर्चा

इसे भी पढ़ें: VIDEO: CG के पूर्व गृहमंत्री के विवादित बोल, BJP कार्यकर्ताओं से कहा- पुलिस की पिटाई करो, कांग्रेस हुई हमलावर, जानिए पूरा मामला