- 17/11/2022
बड़ी खबर: नकली हथियार का लाइसेंस चलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़, भारी मात्रा में बंदूके और कारतूस बरामद


तेलंगाना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने नकली हथियार का लाइसेंस चलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है. साथ ही 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुआ है. फिलहाल में मामले में कार्रवाई जारी है.
दरअसल, अपराधियों ने लाइसेंस जारी करने वाले अधिकारियों की नकली मुहरों का इस्तेमाल करते थे. साथ ही नकली शस्त्र लाइसेंस तैयार करने और असली हथियार खरीदने के लिए जाली हस्ताक्षर करते थे.
इसे भी पढ़ें: OMG: एक शख्स ने किया इतना बड़ा अपराध कि अदालत ने सुनाई 8658 साल की जेल की सजा
पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 सिंगल बोर हथियार, 3 डबल बोर हथियार, 1 रिवाल्वर, 140 राउंड, 34 नकली हथियार लाइसेंस बुक, 29 अप्रयुक्त हथियार लाइसेंस बुक, 9 हथियार लाइसेंस जो नकली मुहर के साथ चिपकाए गए थे, 6 रबर और 1 अहस्ताक्षरित एनओसी सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया.
पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने कहा कि अपराधियों ने लाइसेंस जारी करने वाले अधिकारियों की नकली मुहरों का इस्तेमाल किया और नकली हथियार लाइसेंस तैयार करने के लिए जाली हस्ताक्षर भी किए.
इसे भी पढ़ें: लिव-इन रिलेशन का खौफनाक अंत : आफताब ने प्रेमिका के किए 35 टुकड़े, फ्रिज में छुपाकर रखी लाश, 18 दिन फेंकते रहा लाश के टुकड़े
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यह शहर की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है क्योंकि अवैध हथियार प्रचलन में हैं और संदिग्ध तरीकों से विभिन्न प्रयोजनों के लिए उपयोग किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: ‘थप्पड़ मार’ खेल में चली गई 17 साल के बच्चे की जान, 3 दोस्तों पर मामला दर्ज