• 22/09/2023

एनकाउंटर: महिला सिपाही से दरिंदगी का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर.. छुट्टी के दिन आधी रात घर पर लगी थी अदालत, क्या है अयोध्या कांड

एनकाउंटर: महिला सिपाही से दरिंदगी का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर.. छुट्टी के दिन आधी रात घर पर लगी थी अदालत, क्या है अयोध्या कांड

Follow us on Google News

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन के भीतर एक महिला सिपाही के साथ बर्बरता करने वाले बदमाश को पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एक एनकाउंटर में मार गिराया है। इस एनकाउंटर में मारे गए बदमाश का नाम अनीस है। एनकाउंटर के दौरानउसके दो साथी आजाद औऱ विशंभर घायल हुए हैं। इस मुठभेड़ में एसओ पुराकलंदर रतन शर्मा व दो अन्य सिपाही भी घायल हो गए हैं। इऩ तीनों ने ट्रेन में महिला सिपाही के साथ छेड़खानी की थी। महिला कॉन्सटेबल ने उसका विरोध किया तो उसके ऊपर इन बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था।

क्या था मामला

आपको बता दें कि 30 अगस्त को ट्रेन के सीट के नीचे महिला कॉन्स्टेबल अर्धनग्न बेहोशी की हालत में खून से लथपथ मिली थी। इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था। महिला सिपाही को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभी भी लखनऊ के केजीएमयू में उसका इलाज जारी है। महिला सिपाही के साथ हुई इस बर्बरता ने सूबे के साथ ही पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खुद इस मामले का संज्ञान लिया था।

इसे भी पढ़ें: Gang Rape: ASP दफ्तर के नीचे नाबालिग से गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार

छुट्टी के दिन आधी रात घर में लगी अदालत

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने छुट्टी के दिन रविवार 3 सितंबर की रात को अपने घर पर ही एक विशेष अदालत लगाई और सुनवाई की। चीफ जस्टिस की स्पेशल बेंच ने इस मामले में नाराजगी दिखाते हुए राज्य सरकार और रेलवे को नोटिस जारी किया। अगले दिन 4 सितंबर दोपहर 12 बजे सुनवाई का वक्त मुकर्रर कर सरकार को हाजिर होने का आदेश दिया। इसके साथ ही यूपी सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल और रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों को अदालत में मौजूद रहने का आदेश दिया। अगले दिन जिम्मेदारों द्वारा अदालत को सरकार औऱ रेलवे द्वारा उठाए गए कदम की जानकारी दी गई। जिस पर कोर्ट ने संतुष्टि जाहिर की।

इस पूरे मामले ने यूपी सरकार पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया था। महिला कॉन्सटेबल के बयान के आधार पर पुलिस औऱ एसटीएफ की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। अयोध्या रेलवे में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज  के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित किया गया। पुलिस की साइबर टीम ने घटना वाले दिन वारदात स्थल के आसपास सक्रिय मोबाइल नंबरों की जांच की।