- 27/10/2022
अजब-गजब: यहां ATM से असली की जगह निकले चूरन वाले नकली नोट, लिखा- Full Of Fun; हर कोई हैरान… देखें Video

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक जब एटीएम से 5 हजार निकाल ले तो उसमें से 200 का नकली नोट आया. जिस पर लिखा था, Full of Fun.
भीमसेन पुरवा में अमेठी के मुंशीगंज रोड के सब्जी मंडी के पास लगे एक बैंक के एटीएम की है. जहां बीते सोमवार को एक युवक निकालने पहुंचा. इस दौरान युवक ने 5 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन किया तो ATM से असली की जगह नकली 200 रुपए का नोट निकल आया.
वहीं युवक ने मामले की तुरंत जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे दो सिपाही ने जांच की और चले गए. फिलहाल जो आपने किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई है.
अजब-गजब: यहां ATM से असली की जगह निकले चूरन वाले नकली नोट, लिखा- Full Of Fun; हर कोई हैरान… pic.twitter.com/Bb5HrrByev
— www.thetathya.com (@ThetathyaC) October 27, 2022
बहरहाल, एटीएम से चूरन वाले नोट निकालने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है. जिससे ATM पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. इससे गुस्साए लोग बैंक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.