• 07/12/2024

गूगल मैप ने फिर दिया धोखा, गलत रास्ते पर पहुंचाया, रात भर मुसीबत में फंसा रहा परिवार, बुलानी पड़ी पुलिस

गूगल मैप ने फिर दिया धोखा, गलत रास्ते पर पहुंचाया, रात भर मुसीबत में फंसा रहा परिवार, बुलानी पड़ी पुलिस

Follow us on Google News

गूगल मैप ने एक बार फिर धोखा दे दिया है। गूगल मैप के आसरे यात्रा करना एक परिवार को भारी पड़ गया। बिहार से गोवा की यात्रा पर निकले एक परिवार ने कर्नाटक के बेलगावी के पास गूगल के नेविगेशन का इस्तेमाल किया। गूगल मैप ने खानापुर के जंगल के पास शॉर्टकट रास्ता दिखाया। परिवार ने गाड़ी गूगल मैप के दिखाए रास्ते पर मोड़ दी। लेकिन उन्हें किसी मुसीबत का एहसास हो पाता तब तक रात हो चुकी थी और वे घने जंगल में फंस गए।

घना जंगल होने की वजह से नेटवर्क की भी समस्या आने लगी। गूगल मैप भी नहीं चल रहा था। रात का वक्त जंगली जानवरों के खौफ के बीच परिवार काफी देर तक भटकता रहा। आखिरकार गाड़ी को रोककर परिवार को कार के अंदर ही पूरी रात गुजारनी पड़ी।

सुबह होते ही परिवार नेटवर्क की तलाश में चार किलोमीटर पैदल चला। जिसके बाद एक जगह जब मोबाइल में नेटवर्क आया तो उन्होंने इमरजेंसी नंबर 112 नंबर पर संपर्क कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर परिवार ने राहत की सांस ली। फिर पुलिस की टीम ने परिवार को जंगल से बाहर आने में मदद की।

निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरी कार, 3 की मौत

आपको बता दें यह पहला मौका नहीं है जब गूगल मैप ने किसी को धोखा दिया हो। इससे पहले उत्तर प्रदेश में गूगल मैप पर भरोसा कर शादी समारोह में जा रहे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी। गूगल मैप पर भरोसा कर गाड़ी चला रहे शख्स ने रामगंगा नदी पर बन रहे एक निर्माणाधीन पुलिया पर कार चढ़ा दी थी। जिसके बाद कार 50 फीट ऊपर से नीचे गिर गई थी।

नहर में गिरी कार

इस घटना के कुछ दिन बाद यूपी के इज्जतनगर में एक कार नहर में जा गिरी। लेकिन गनीमत थी कि नहर में पानी नहीं था। इससे कार में मौजूद लोगों की जान बच गई थी। 112 पर कॉल करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से कार को बाहर निकलवाया था।