- 22/01/2023
CG Breaking: यहां लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक, घरों तक पहुंची लपटें


राजधानी रायपुर के फूल चौक में स्थित दुकानों में भीषण आग लग गई। आग की वजह से दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। दुकान में लगी आग इतनी भयावह थी कि आसपास बने घरों तक पहुंच गई। जिसके बाद लोगों को घर से बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि रविवार तड़के फूल चौक स्थित एक दुकान में आग लग गई। जिसके बाद आग फैलते फैलते-फैलते कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख इसकी सूचना पुलिस औऱ दमकल को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल के कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फिलहाल आग के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन बताया जा रहा है कि पहले आग ट्रांसफार्मर में लगी उसके बाद फैलते-फैलते दुकानों तक पहुंची।
देखिए वीडियो