- 24/10/2024
‘बुजुर्ग के सामने नौजवान खड़ा है..’ पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, बोले- सब जानते हैं बाहरी कौन है?
रायपुर दक्षिण सीट से कांग्रेस पार्टी ने युवा चेहरे को मौका दिया है। जिस पर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है। उपचुनाव को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि-कांग्रेस पार्टी ने युवा पर दांव लगाया है। आकाश शर्मा NSUI के अध्यक्ष रहे चुके हैं। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। बुजुर्ग के सामने एक नौजवान खड़ा है।
भूपेश बघेल ने आकाश शर्मा को बाहरी बताने वाले बयान पर कहा कि सबकी जड़ें गांव से जुड़ी हैं। ऐसा कोई नहीं है जिसकी जड़े गांव से न जुड़ी हो। बिरजू सेठ हो या सुनील सोनी हों वो कहां से आएं हैं। जो बाहरी कह रहे हैं उनकी जड़ें कहां हैं। कहां पूजा पाठ करते हैं, तो सवाल यही है कि बाहरी कौन है।
वहीं नारायणपुर में तेंदूपत्ता मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पुराना तेंदूपत्ता होगा, यह जांच का विषय है। मोहला मानपुर और बीजापुर में NIA जांच कर रही है। अब तक ED और CBI पक्षपात करते थे, अब NIA भी करने लगी है।