- 07/09/2024
तस्करों और वन कर्मियों के बीच हुई जमकर गोलीबारी, रेंजर समेत 4 गार्ड हुए घायल, पुलिस तस्करों की तलाश में जुटी
उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में वन विभाग की टीम पर लकड़ी तस्करों ने गोलीबारी कर दी। जिसके बाद वनकर्मियों ने भी फायरिंग की। दोनों ओर से 30 राउंड से अधिक गोलियां चलाई गईं। फायरिंग में रेंजर समेत चार वनकर्मी घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: कुकी उग्रवादियों का नागरिक इलाकों में रॉकेट से हमला; पूर्व CM के आवास पर साधा निशाना, पुलिस के तीन बंकर भी किए नष्ट
बताया जा रहा है कि पीपल पड़ाव रेंज में लकड़ी तस्करों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम सर्चिंग में निकली थी। इस दौरान गुलरभोज के पास तस्करों ने वनकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी।आनन फानन घायल वन अधिकारी और कर्मचारियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही तस्करों की तलाश शुरू कर दी गई है।इसका पता चलते ही वन विभाग और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।