- 17/08/2024
चुनाव से पहले ही इस पार्टी को लगा तगड़ा झटका, 24 घंटे में 4 विधायकों ने सौंपा इस्तीफा


देश के दो राज्यों में चुनाव का बिगुल बन चुका है। इस बीच हरियाणा से एक बड़ी खबर (News from haryana) आ रही है। जहां विधानसभा चुनाव (Assembly election) से पहले जननायक जनता पार्टी यानी JJP को बड़ा झटका लगा है। जेजेपी से पिछले 24 घंटे में चार विधायकों ने इस्तीफा सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक उकलाना से विधायक अनूप धानक ने सबसे पहले इस्तीफा सौंपा। इसके बाद टोहाना विधायक देवेंद्र बबली, शाहबाद MLA रामकरण काला और गुहला से विधायक ईश्वर सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है।
गौरतलब है कि हाल ही में चुनाव आयोग (Election commission) ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा की चुनाव तारीखों का ऐलान किया है। अक्टूबर को एक फेज में चुनाव होने हैं। हरियाणा में कुल विधानसभा की 90 सीट हैं। जिनमें एक चरण में ही चुनाव होगा, जबकि चार अक्टूबर को चुनावी परिणाम आएंगे। वहीं चुनाव के ऐलान के साथ ही अब पार्टियों में भगदड़ का माहौल है और नेता इधर से उधर हो रहे हैं।