• 18/06/2024

आकाशीय बिजली का कहर, 4 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर…

आकाशीय बिजली का कहर, 4 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर…

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश में मानसून का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। संभावना है कि 20 जून से पहले कभी भी प्रदेश में मानसून की एंट्री हो सकती है। इसी बीच ग्वालियर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि खेत का सीमांकन कराते समय बिजली गिरी, जिसमें 4 लोग इसकी चपेट में आकर मौत की नींद में चले गए। वहीं एक की हालत गंभीर बताया गया है जिसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।

बता दें कि यह मामला भितरवार के ग्राम पंचायत करहिया का है। फिलहाल इस घटना में आगे की कार्रवाई जारी है।वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्री-मानसून की एक्टिविटी के चलते 30 जिलों में बारिश, आंधी और बिजली का अलर्ट जारी किया गया है। कहीं कहीं ओलावृष्टि होने का भी अनुमान है।