• 22/05/2024

ड्राइवर की लापरवाही से बड़ा हादसा: बारातियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी.. 40 लोग घायल

ड्राइवर की लापरवाही से बड़ा हादसा: बारातियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी.. 40 लोग घायल

Follow us on Google News

बालाघाट जिले में एक बार फिर बड़ी लापरवाही के चलते बारातियों से भरी एक बस 30 फीट खाई में गिर गई। इस भीषण सड़क हादसे में लगभग 35 से 40 लोग घायल हो गए, जबकि एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अभी 7 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक हादसे के समय बस में 70 बाराती सवार थे। बस खाई में गिरने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, जहां बस में सुरक्षित लोगो ने घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती कुछ घायलो की भी गंभीर स्थिति है, परंतु चिकित्सको के मुताबिक सभी घायल खतरे से बाहर है।

ड्राइवर ने पी रखी थी शराब

हादसे में घायल कुछ बाराती ग्राम ठेमा व कुछ लोग अन्य गांवो के रहने वाले है। जो बस में सवार होकर ठेमा से लामता मोहगाव चौथीया की बारात जा रहे थे। लेकिन रास्ते में रंगोंपाठ के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। वहीं बस में सवार लोगों ने बताया कि चालक व परिचालक दोनो ने शराब पी रखी थी।

चालक बस की खिड़की कूदकर भागा

बस में सवार बारातियों ने बताया कि बस चालक काफी तेज रेफ्तार से बस चला रहा था। लोगो ने धीरे बस चलाने के लिए भी कहा, लेकिन वह नहीं माना और चालक ने बस के स्टेरिंग से अपना संतुलन खो बैठा। इस दौरान स्वंय खिड़की खोलकर कूद गया। जहां बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी और हादसे में लगभग 40 लोग घायल हो गये। वहीं एक महिला की मौत होजांच में बस मिली अनफिट

दुर्घटना होने के बाद जब बस की जांच की गई तो बस क्रमांक एमपी 50 जेई 0925 अनफीट मिली। 20 मई को परसवाडा थाना क्षेत्र के ग्राम ठेमा में उके परिवार में बेटी प्रमिला उके का विवाह होना था। मोहगांव निवासी सुनील मेश्राम बारात लेकर आये थे। वही 21 मई की सुबह बेटी की बिदाई थी।

21 मई की शाम घर बाराती दुल्हन को लेने चौथिया बारात के लिये तैयार होकर रात्रि लगभग 08 बजे बस में सवार होकर दुल्हन के ससुराल गांव मोहगांव लामता जा रहे थे। घायलो में बच्चे, युवा, महिला, पुरूष और बुजुर्ग भी शामिल है। जिनमें कुछ रिश्तेदार तो कुछ ग्रामीण है।