- 30/05/2022
जोकोविच French Open के क्वार्टर फाइनल में, अब नडाल से होगा मुकाबला


पेरिस। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच रविवार को यहां रोलैंड गैरोस में अर्जेटीना के नंबर 15 वरीय डिएगो श्वार्त्जमैन को हराकर फ्रेंच ओपन french open के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। उन्होंने डिएगो श्वार्त्जमैन को 6-1, 6-3, 6-3 से हराया।
अब क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला फ्रांस की राजधानी में 13 बार के चैंपियन राफेल नडाल या फेलिक्स ऑगर-अलियासिम से होगा।यहां पेरिस में जोकोविच ने चौथे दौर के मैचों में 16-0 से सुधार किया, क्योंकि उन्होंने योशिहितो निशिओका, एलेक्स मोल्कन और अल्जाज बेदीन को अपने शुरुआती तीन राउंड में हराकर सीधे सेटों में एक और जीत दर्ज की।
इसे भी पढ़ें : हसदेव के जंगल में पुलिस बल की मौजूदगी में पेड़ कटाई फिर शुरु, ग्रामीण पहुंचे विरोध में, देखिए वीडियो
सर्बियाई खिलाड़ी के दूसरे सेट में पहुंचने के बाद दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी ने छठे गेम में ब्रेक लगाकर अपनी चाल चली, जिसमें दो घंटे 15 मिनट तक चले मैच में जीत के लिए शानदार प्रदर्शन किया।
इसे भी पढ़ें : यूपीएससी में जेएनयू की छात्रा श्रुति शर्मा ने किया टॉप, छत्तीसगढ़ से कांग्रेस नेता की पुत्री और IAS अफसरों के पुत्रों ने मारी बाजी