• 02/06/2022

फुटबॉल के लीजेंड पेले की पुतिन से युद्ध रोकने भावनात्मक अपील

फुटबॉल के लीजेंड पेले की पुतिन से युद्ध रोकने भावनात्मक अपील

Follow us on Google News

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन महीने से लगातार युद्ध जारी है। इस भीषण युद्ध में अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और लाखों लोग बेघर हो चुके हैं।इस भीषण युद्ध के बीच फुटबॉल के महान खिलाड़ी पेले ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हमला रोकने की अपील की है। पेले ने ये अपील यूक्रेन और स्कॉटलैंड के बीच हुए मैच के दौरान की। इस मैच में यूक्रेन ने स्कॉटलैंड को मात दे कर फीफा वर्ल्ड कप 2022 में क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को कायम रखे हुए है।

पेले ने हमला रोकने के लिए पुतिन को एक पत्र लिखा है। जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट किया है। पेले ने पत्र में लिखा, “आज 90 मिनट यूक्रेन उस त्रासदी को भूलने की कोशिश की, जो अब तक उसे जकड़ी हुई है। मैं आज के इस मैच को एक मौका मानकर निवेदन कर रहा हूं कि युद्ध रोक दें। इस हिंसा का कोई औचित्य नहीं है।

पेले ने पत्र में आगे लिखा कि युद्ध भय, आतंक और दर्द के अलावा कुछ और नहीं देता। कोई भी विचारधारा बेकसूर लोगों की हत्या, परिवारों को तबाह करने और बच्चों के सपनों पर मिट्टी डालने को सही ठहरा सके।

पेले ने रूसी राष्ट्रपति को अपनी उस मुलाकात को याद दिलाते हुए कहा कि इस युद्ध को रोकने की ताकत केवल आपके ही हाथों में है, वही हाथ जो साल 2017 में मॉस्को में हुई मुलाकात में मिलाए थे।

पेले की गिनती फुटबॉल के महान खिलाड़ियों में की जाती है। वे तीन बार की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं।

इसे भी पढ़ें : भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा, खेले जाएंगे 3 एकदिवसीय और 5 टी20 मैच, जानिए शेड्यूल