• 09/09/2025

बर्थडे पार्टी का खूनी अंत: दोस्तों ने ही पत्थर-ईंट से कुचलकर युवक की हत्या, 2 नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार

बर्थडे पार्टी का खूनी अंत: दोस्तों ने ही पत्थर-ईंट से कुचलकर युवक की हत्या, 2 नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक जन्मदिन की पार्टी खूनी वारदात में बदल गई। सरकारी स्कूल परिसर में दोस्तों के बीच ‘बर्थडे किक’ की रस्म को लेकर शुरू हुए विवाद ने युवक रोशन कुमार उर्फ बेंद्रा की जान ले ली। सोमवार देर रात नेवई थाना क्षेत्र के मरोदा स्टेशन कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल में हुई इस घटना में रोशन (20) को पत्थर और ईंट से पीट-पीटकर मार डाला गया। पुलिस ने दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है।

घटना की जानकारी मिलते ही नेवई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में नशे की आशंका जताई जा रही है, जिसकी पुष्टि के लिए पुलिस फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने स्कूल परिसर में असामाजिक गतिविधियों पर सवाल उठाए हैं, जहां छोटी बाउंड्री वॉल के कारण शरारती तत्व आसानी से घुस जाते हैं।

पार्टी में दोस्तों का जश्न, फिर विवाद की शुरुआत

पुलिस के अनुसार, रोशन रविवार रात करीब 10 बजे घर से निकला था। वह अपने परिचित नकुल जायसवाल के 17वें जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने जा रहा था। मरोदा स्टेशन कॉलोनी के सरकारी स्कूल परिसर में 10-12 दोस्त इकट्ठा हुए थे। सभी ने खाना खाया, बातें कीं और सेलिब्रेशन शुरू किया। लेकिन ‘बर्थडे किक’ (जन्मदिन के बहाने पैर से लात मारने की मजाकिया रस्म) के दौरान विवाद भड़क गया।

रोशन और उसके साथी बर्थडे बॉय नकुल के साथ मस्ती कर रहे थे, लेकिन किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात हाथापाई तक पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि विवाद में शराब या नशीले पदार्थों की भूमिका हो सकती है, हालांकि यह अभी पुष्टि के इंतजार में है।

पत्थर-ईंट से ताबड़तोड़ हमला, मौके पर मौत

रात करीब 11:45 बजे विवाद चरम पर पहुंच गया। आरोपी आकाश और उसके दो नाबालिग साथियों ने रोशन को पकड़ लिया। उसे जमीन पर पटककर पत्थर और ईंट से लगातार मारा। गंभीर चोटें लगने से रोशन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाकी दोस्त भाग खड़े हुए, और पार्टी का जश्न मातम में बदल गया। शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोग जमा हो गए।

पुलिस कार्रवाई: 4 गिरफ्तार, एक फरार

वारदात की खबर लगते ही नेवई थाना पुलिस ने घटनास्थल सील कर दिया। हत्या का केस दर्ज कर तीन आरोपियों—आकाश, दो नाबालिग और एक अन्य—को हिरासत में लिया गया। बाद में चौथा आरोपी भी पकड़ा गया। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं। सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया, “मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच चल रही है। नाबालिगों को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चोटों की पुष्टि हुई है, और पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

स्कूल परिसर में पार्टी: स्थानीयों का गुस्सा भड़का

घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि सरकारी स्कूल का कैंपस लंबे समय से जुआ, शराबखोरी और झगड़ों का अड्डा बन चुका है। छोटी बाउंड्री वॉल के कारण युवा आसानी से अंदर घुस जाते हैं, और रात में गश्त की कमी है। एक निवासी ने कहा, “बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं, लेकिन यहां ऐसी घटनाएं हो रही हैं। स्कूल प्रशासन और नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।”