• 08/08/2024

फर्जी पुलिस बनकर लोगों से ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे! पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर लोगों से ऐंठते थे पैसे

फर्जी पुलिस बनकर लोगों से ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे! पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर लोगों से ऐंठते थे पैसे

Follow us on Google News

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।सोसाइटी में काम करने वाले घरेलू सहायकों का फर्जी तरीके से पुलिस वेरिफिकेशन करने का कारोबार करने वाले गैंग का थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।इससे वो आसानी से भोले-भाले लोगों को झांसा देते थे। आरोपी पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर लोगों से पैसों की ठगी किया करते थे।

 

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग को पुलिस ने छपरौली के पास से गिरफ्तार किया, जहां इन लोगों द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतम बुद्ध नगर के नाम से वेरिफिकेशन किया जा रहा था।इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में विभिन्न पुलिस अधिकारियों की मोहरे, लैपटॉप और फर्जी दस्तावेज बरामद किया है।