- 10/01/2023
रिसेप्शन में पहुंची खूबसूरत बलाएं, किया ऐसा कांड कि उड़ गए सबके होश
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित एक शादी भवन से लाखों रुपये के जेवरात पार हो गए। रिसेप्शन में मेहमान बनकर पहुंची युवतियों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। मामले में पुलिस ने 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि कश्यप कॉलोनी निवासी कारोबारी अकाश मलानी के छोटे भाई आशीश मलानी की शादी की 8 जनवरी को तिफरा के झूलेलाल मंगलम भवन में रिसेप्शन पार्टी थी। स्टेज पर 2 लाख रुपयों और गहनों से भरा बैग रखा हुआ था। इसी दौरान पहुंची एक युवती ने जेवरातों से भरे बैग पर अपना हाथ साफ कर दिया।
परिवार वालों ने जब बैग वहां नहीं देखा तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया। जिसमें दो युवतियां इधर-उधर टहलते हुई आती हैं और मौका देखकर एक युवती स्टेज से बैग लेकर फरार हो जाती है। फुटेज में युवतियों के साथ एक युवक भी नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस इनकी पतासाजी में जुट गई है।