- 10/01/2023
लड़कियों को टच करते ही लगेगा 440 वोल्ट का झटका, लोकेशन के साथ ही पुलिस तक पहुंच जाएगी कॉल, बदमाशों को हवालात पहुंचाएगी ये डिवाइस
Women Safety Device: अक्सर ही लड़कियां छेड़छाड़ और बैड टच का शिकार हो जाती हैं। लेकिन अब अगर लफंगों ने ऐसी कोई भी हिमाकत की तो उनकी शामत आ जाएगी। उन्हें जोर का तो झटका लगेगा ही साथ ही वे 15-20 मिनट के लिए बेहोश भी हो सकते हैं। दरअसल नौवीं कक्षा के एक छात्र शशांक दुबे ने ऐसा ही एक डिवाइस तैयार किया है। जिससे शोहदों को न सिर्फ सबक सिखाया जा सकता है बल्कि इमरजेंसी में पुलिस को सूचना देने के साथ ही परिजनों तक भी उनके मुसीबत में फंसी होने की जानकारी पहुंच सकती है।
बिहार के पटना जिले के फुलवारी शरीफ में कक्षा 9 वीं में पढ़ने वाले शशांक दुबे ने एक पोर्टेबल प्रोटेक्टर डिवाइस को तैयार किया है। इस डिवाइस में तीन फीचर हैं। पहला फीचर लोकेशन स्क्रीनिंग सिस्टम, दूसरा कॉलिंग और तीसरा शॉकिंग का है। शशांक ने बताया कि डिवाइस में 2 सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया है। जो कि 2G या 3G नेटवर्क पर भी काम करेगा।
लोकेशन स्क्रीनिंग
जो महिला या लड़की इस डिवाइस को अपने पास रखती है। अगर कोई उनका पीछा कर रहा है या फिर मुश्किल हालातों में वे बटन दबाती हैं तो सिम कार्ड में स्टोर किए गए नंबर पर लोकेशन की मैसेज चले जाती है। जिससे कि पुलिस और परिजनों को लड़की के लोकेशन की सूचना मिल जाएगी कि वो कहां पर है।
कॉलिंग
इस सिस्टम के तहत बटन दबाते ही सभी के मोबाइल नंबर पर कॉल चला जाएगा कि लड़की खतरे में है और इस लोकेसन पर मौजूद है।
शॉकिंग
इस डिवाइस का यह सबसे महत्वपूर्ण फीचर है। अगर कोई लफंगा गलत नीयत से लड़की पर अटैक करता है तो इस बटन को दबाती ही उसे दिन में चांद सितारे नजर आने लगेंगे। बटन दबते ही उसे 440 वोल्ट का झटका लगेगा। यहां तक कि वह 10 से 15 मिनट के लिए बेहोश भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: शादी का वादा करके सहमति से संबंध बनाना रेप नहीं