• 29/01/2023

सावधान: iPhone और Apple डिवाइस के यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की चेतावनी, न करें इस्तेमाल, नहीं तो…

सावधान: iPhone और Apple डिवाइस के यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की चेतावनी, न करें इस्तेमाल, नहीं तो…

Follow us on Google News

अगर आप एप्पल यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। यदि आप अभी भी एप्पल के पुराने आईफोन या फिर पुरानी डिवाइस चला रहे हैं तो कही आप किसी बड़ी मुसीबत में न फंस जाएं। ऐसे यूजर्स को अलर्ट करते हुए भारत सरकार ने एडवायजरी जारी की है।

दरअसल राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने एक एडवायजरी जारी की है। जिसमें Apple iOS में एक भेद्यता का खुलासा किया गया है। जो कि हैकर्स को Apple iPhones तक पहुंचने की अनुमति दे सकता है। CERT-In ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि इस भेद्दता का कारण वेबकिट कम्पोनेंट में आया एक प्रकार का कन्फ्यूजन है। हमलावर इस भेद्दता का फायदा उठाकर लोगों को मैलिशियस वेबसाइट पर ले जा सकते हैं। यही नहीं इसके जरिए टार्गेटेड सिस्टम में मनमाना कोड भी एग्जीक्यूट कर सकते हैं। जिसकी वजह से गंभीर फाइनेंशियल और डेटा लॉस हो सकता है।

ये डिवाइस हैं प्रभावित

CERT-In एडवाइजरी के मुताबिक 12.5.7 से पहले के Apple iOS वर्जन भेद्यता से प्रभावित हैं। इनमें iPhone 5s, iPhone 6, iPhone 6 Plus, iPod touch (6th जनरेशन), iPad mini 3, iPad mini 2 और iPad Air शामिल हैं।

सुरक्षित रहने के लिए करें ये

सुरक्षित रहने के लिए आप iPhone 6 Plus, iPhone 6, iPhone 5s, iPod Touch (6th generation), iPad mini 3, iPad mini 2, iPad Air  के मौजूदा यूजर्स, लेटेस्ट मॉडल में अपग्रेड करें। या फिर वे अपने संवेदनशील और निजी डेटा को इन पुराने डिवाइस से हटा लें।