• 09/08/2024

खून चूसने वाली यह मक्खी लोगों के लिए बन रही खतरा, इसके वायरस से लड़ने स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, जारी की एडवाइजरी

खून चूसने वाली यह मक्खी लोगों के लिए बन रही खतरा, इसके वायरस से लड़ने स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, जारी की एडवाइजरी

Follow us on Google News

मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने चांदीपुरा वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं हेल्थ डिपार्टमेंट ने चांदीपुरा वायरस को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है। एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा गया कि चांदीपुरा वायरस का कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं है।सरकार ने स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टर को सतर्क रहने की सलाह दी।

 

दरअसल खून चूसने वाली मक्खी खतरा बन रहीं है। ये मक्खियां जानलेवा चांदीपुरा वायरस फैलती है।बच्चों को होने वाली बीमारी जानलेवा हो सकती है। अभी तक प्रदेश में 4 मरीज सामने आ चुके है। इस वायरस से वेक्टर कंट्रोल और जन जागरूकता से बचाव किया जा सकता है। वायरस के लक्षण के आधार पर संदिग्ध मामलों को बड़े स्वास्थ्य संस्थानों में रेफर किया जाए। मवेशियों के आश्रय स्थल में छिड़काव के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही डाक्टरों और कर्मचारियों को बिना बताए अवकाश पर न जाने के निर्देश दिए गए हैं।