• 23/08/2024

शिक्षकों को मिलेंगे 15 हजार रुपए, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, इसके पीछे खास है मकसद

शिक्षकों को मिलेंगे 15 हजार रुपए, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, इसके पीछे खास है मकसद

Follow us on Google News

सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शिक्षकों को अब सरकार 15000 रुपए देगी। दरअसल एमपी सरकार ने एक नवाचार किया है। पढ़ाई को स्मार्ट बनने के लिए बच्चों को टैबलेट से पढ़ाया जाएगा। सरकार शिक्षकों को टैबलेट नहीं देगी, बल्कि उन्हें खुद ही टैबलेट खरीदने होंगे। इसके लिए सरकार 75 हजार शिक्षकों को 15- 15 हजार रुपए की सहायता प्रदान करेगी।

दरअसल, इस योजना का मकसद शिक्षकों को डिजिटल तकनीक से जोड़ना है। टैबलेट के जरिए शिक्षक अपने पाठ्यक्रम में सुधार करेंगे और छात्रों को भी बेहतर तरीके से पढ़ा सकेंगे।

हालांकि शिक्षकों पर सरकार को 113 करोड रुपए खर्च करने होंगे। राज्य शिक्षा केंद्र ने कहा है कि 30 अगस्त से पहले ही टैबलेट खरीदना होगा, ताकि दिसंबर 2024 से पहले प्रक्रिया खत्म हो जाए और बच्चों की डिजिटल पढ़ाई जल्द से जल्द शुरू हो जाए।