• 01/02/2025

Big Breaking: Income Tax पर सरकार का बड़ा ऐलान, 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, जानें टैक्स की नई दरें

Big Breaking: Income Tax पर सरकार का बड़ा ऐलान, 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, जानें टैक्स की नई दरें

केंद्र की मोदी सरकार ने मध्यम वर्गीय लोगों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आय पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में इसका ऐलान किया।

12 से 16 लाख की आय पर अब 15 फीसदी टैक्स देना पड़ेगा। 16 से 20 लाख तक 20 फीसदी टैक्स लगेगा। 20 से 25 लाख की आय पर 25 फीसदी टैक्स देना होगा और 25 लाख से ज्यादा की आय पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा।

टैक्स में छूट से कितना लाभ?

वित्त मंत्री ने जो ऐलान किया है, उसके मुताबिक 12 लाख की सालाना आय पर 80  हजार रुपये की बचत होगी। 18 लाख तक की कमाई पर सालाना 70,000 रुपये की बचत होगी। जबकि 25 लाख रुपये की कमाई पर 1,10,000 रुपये की बचत होगी।

टीडीएस की सीमा भी बढ़ी

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने टैक्स रिटर्न दाखिल करने की सीमा बढ़ाकर 4 साल कर दिया है। टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी गई है। वहीं शिक्षा के लिए भेजे गए पैसे पर टीडीएस हटा लिया गया है।