• 02/12/2022

डेढ़ करोड़ की GST चोरी, CG में पावभाजी वाले के यहां पड़ा छापा.. तो अधिकारी भी रह गए हैरान

डेढ़ करोड़ की GST चोरी, CG में पावभाजी वाले के यहां पड़ा छापा.. तो अधिकारी भी रह गए हैरान

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में GST चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। GST चोरी के आरोप में अधिकारियों ने एक पावभाजी वाले के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की। छापे के बाद जो जानकारी निकल कर सामने आई उससे अधिकारी भी हैरान रह गए।

दरअसल पावभाजी वाले के नाम से 1.5 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की गई थी। राजेश कुमार की रायगढ़ जिले में जोगी गौरी शंकर मंदिर के पास ही फास्ट फूड सेंटर चलाते हैं। राजेश के यहां कुछ दिन पहले जीएसटी के अधिकारियों ने छापा मारा था। अधिकारियों ने राजेश को जानकारी दी कि आकाश ट्रेडर्स के नाम से उसने डेढ़ करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की है।

राजेश- पावभाजी सेंटर चलाने वाला

राजेश ने अधिकारियों को जानकारी दी कि वह फास्ट फूड चलाता है और न तो उसकी उतनी कमाई है और नहीं उसने जीएसटी नंबर ही लिया है। इसके साथ ही उसने जानकारी भी दी कि आकाश ट्रेडर्स के नाम से उसकी कोई फर्म या दुकान भी नहीं है।

डेढ़ करोड़ की जीएसटी चोरी के मामले में हैरान परेशान राजेश ने एसपी कार्यालय में शिकायत की है। जिसमें उसने बताया कि जनवरी 2021 में नगर निगम में दुकान के लिए उसने आवेदन किया था। लेकिन उस दौरान आधार कार्ड में फोटो को लेकर गड़बड़ी होने की वजह से आवेदन में आधार अपलोड नहीं हो पा रहा था। इसी दौरान परिचित विशेष अग्रवाल ने आधार कार्ड ठीक करवाने के नाम से ले लिया था। लेकिन उसने अब तक आधार कार्ड वापस नहीं किया है। उधर मामले में शिकायत पर पुलिस ने जांच करने की बात कही है।

इसे भी पढ़ें :