- 03/11/2022
Gujrat Election : गुजरात चुनावों की तारीखों का आज होगा ऐलान, दो चरणों में हो सकता है मतदान


गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो जाएगा। चुनाव आयोग दोपहर 12 बजे आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तारीखों की घोषणा करेगा।
इस दफा गुजरात विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। इस बार बीजेपी कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी ने मुकाबले को रोचक बना दिया है। चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियां जोरों पर है। वहीं कांग्रेस भी अंदरूनी तौर पर रणनीति बनाकर चुनावी मैदान में उतरने जा रही है।
जबकि आम आदमी पार्टी युद्ध स्तर पर चुनाव की तैयारी में लग गई है। अरविंद केजरीवाल और आप नेता लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं। बीजेपी कांग्रेस ने उम्मीदवारों का अभी तक ऐलान नहीं किया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने अब तक 108 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।