- 02/03/2025
हाथ में मेहंदी.. गले में दुपट्टा.. सूटकेस में मिला युवती का शव, राहुल गांधी के साथ भी आ चुकी हैं नजर


हरियाणा में रोहतक के सांपला बस स्टैंड के पास लवारिस हालत में एक सूटकेस मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब सूटकेस खोला तो अंदर एक महिला की लाश थी। महिला के हाथों में मेहंदी लगी थी और गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था। मृतिका की पहचान युवा कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल के रूप में हुई। जिसके बाद हड़कंप मच गया।
हिमानी नरवाल की हत्या किसने की और क्यों की? इसका अभी पता नहीं चल पाया है। हरियाणा पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने पांच टीमें गठित की है। पुलिस द्वारा हिमानी के घर के साथ ही जहां डेड बॉडी मिली थी उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही उऩके सोशल मीडिया अकाउंट भी पुलिस की साइबर टम खंगाल रही है।
हिमानी सोनीपत के कथूरा गांव की रहने वाली थी। वो युवा कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय थी। सोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा, राहुल गांधी सहित कई बड़े नेताओं के साथ में उसकी तस्वीरें मौजूद है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हिमानी को राहुल गांधी के साथ भी देखा गया था।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने हत्या पर शोक जताते हुए कहा, “रोहतक में कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है। यह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है। इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो और सरकार पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द न्याय व दोषियों को कठोरतम दंड दिलाए।”
दीपेंद्र हुड्डा ने उठाए सवाल
वहीं दीपेंद्र हुड्डा ने एक्स पर लिखा, “रोहतक में कांग्रेस पार्टी की संघर्षशील कार्यकर्ता बहन हिमानी नरवाल की हत्या की खबर ने झकझोर दिया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री उड़न खटोले पर सवार अहंकार में चूर हैं। सरकार से मांग हैं कि अपराधियों को अविलंब पकड़ कर सख्त से सख्त सजा दी जाए। दिवंगत आत्मा को मेरी श्रद्धांजलि और परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. भगवान से प्रार्थना है कि दुःख की इस घड़ी में परिवारजनों को सम्बल प्रदान करें।”