• 28/06/2024

हावेरी में बड़ा सड़क हादसा: 13 लोगों की दर्दनाक मौत, चार अस्पताल में भर्ती

हावेरी में बड़ा सड़क हादसा: 13 लोगों की दर्दनाक मौत, चार अस्पताल में भर्ती

Follow us on Google News

कर्नाटक के हावेरी जिले में बडगी तालुक के गुंडेनहल्ली क्रॉस के पास एक भयानक सड़क हादसा हो गया,जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई। खड़ी लॉरी को पीछे से आ रही टीटी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में टीटी वाहन में सवार 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुई, जब समूह बेलगावी जिले के सवादट्टी में येल्लम्मा मंदिर के दर्शन करने के बाद भद्रावती लौट रहा थे। टीटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और मृतकों के शवों को अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल भेजा।

पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान गाड़ी में फंसे शवों को निकालने में जुटे हुए हैं। मामला बदगी थाने का है और पुलिस और फायर ब्रिगेड द्वारा शवों को निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।