- 27/08/2025
CG News: बारिश और बाढ़ का कहर, नाले में बही कार, 2 बच्चों समेत 4 की मौत

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पिछले 18 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। बाढ़ की स्थिति के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कई गांव जलमग्न हो गए हैं। सुकमा जिले में एनएच-30 पर दरभा के पास मंगलवार को एक कार बाढ़ के पानी में डूब गई, जिसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जो तमिलनाडु के रहने वाले थे। कार का ड्राइवर तैरकर बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन अन्य चार लोग पानी में बह गए।
लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के मांदर गांव में बड़े बहार नाले का जलस्तर अचानक बढ़ने से कई घर पानी में डूब गए। अचानक आई बाढ़ ने लोगों को घरों से निकलने का मौका तक नहीं दिया। बस्तर में नदियों और नालों के उफान पर होने से कई इलाकों में यातायात और संचार व्यवस्था ठप हो गई है।
SDRF का रेस्क्यू अभियान
बाढ़ में फंसे लोगों की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग और SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, लेकिन लगातार बारिश के कारण रेस्क्यू अभियान में मुश्किलें आ रही हैं। SDRF की टीमें प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही हैं।
सांसद कश्यप ने लिया जायजा
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को बस्तर में बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया गया है। प्रशासन प्रभावित गांवों में राहत और बचाव कार्य के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।
बस्तर में बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है, और प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि तक स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और राहत सामग्री उपलब्ध कराने के प्रयास जारी हैं।