• 27/09/2024

मानसून का आखिरी प्रहार जोरदार, कई राज्यों में ठहरी जिंदगी… कहीं पुल डूबे तो कहीं स्कूल-कॉलेज बंद

मानसून का आखिरी प्रहार जोरदार, कई राज्यों में ठहरी जिंदगी… कहीं पुल डूबे तो कहीं स्कूल-कॉलेज बंद

Follow us on Google News

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। मॉनसून की विदाई का वक्त शुरू हो गया है लेकिन बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र में दो दिन भारी बारिश के बाद जनजीवन ठहर गया है।

गुजरात में नदी-नाले उफान पर हैं। भावनगर में मालेश्री नदी में एक बस फंस गई। जिसमें 29 लोग सवार थे। NDRF और SDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बस यात्रियों का रेस्क्यू किया। बिहार में गंगा और कोसी नदी उफान पर हैं। नदी के तेज बहाव के कारण पीरपैती में एक पुल ढह गया।

उत्तर प्रदेश में भी तेज बारिश हुई। सुल्तानपुर में रेलवे ट्रैक डूब गया। तो वहीं ओडिशा के पुरी में भारी बारिश के बाद सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश समेत 8 राज्यों में तेज बारिश का अनुमान जताया है।