- 18/10/2022
BIG BREAKING: केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, हादसे में पायलट समेत 7 तीर्थयात्रियों की मौत की खबर


उत्तराखंड के केदारनाथ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है. केदारनाथ से 2 किमी दूर गड़ीचट्टी में निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैस हो गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत की खबर है. फिलहाल मौत की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
दरअसल, एक हेलीकॉप्टर फाटा से तीर्थयात्रियों को केदारनाथ ले जा रहा था. इसी दौरान हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. जिसके बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई. राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैं. हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है.
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के CEO सी. रविशंकर ने कहा कि इस दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु हुई है. ये घटना सुबह करीब 11:40 पर हुई. हेलिकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था. जांच के बाद ही इस दुर्घटना के कारणों का पता चलेगा. DM की ओर से मजिस्ट्रियल जांच गठित की गई है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस हादसे पर दुखद प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम के पास हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट सहित कई तीर्थयात्रियों के निधन का समाचार बहुत दुखद है. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से दुखी हूं. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.