• 14/10/2022

Election Breaking: विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 12 नवंबर को एक ही चरण में मतदान

Election Breaking: विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 12 नवंबर को एक ही चरण में मतदान

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यहां 12 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा. जबकि 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.

पहाड़ी राज्‍य हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर एक चरण में चुनाव होंगे.  राज्‍य में 12 नवंबर को चुनाव होंगे जबकि वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.

आधिकारिक नोटिफिकेशन की तारीख 17 अक्तूबर है. प्रत्याशी 25 अक्टूबर से अपना नामांकन भर सकते हैं. जबकि 29 अक्टूबर को नामांकन की जांच होगी और उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं.

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि हमारा प्रयास है कि वरिष्‍ठ नागरिकों, महिलाओं, विकलांगों, सभी की की सशक्‍त रूप से चुनाव में भागीदारी हो.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को खत्‍म हो रहा है. यहां वर्तमान में बीजेपी सत्ता में है.  विधानसभा की 68 सीटें हैं और यहां बहुमत का आंकड़ा 35 है.