• 31/07/2024

केरल में लैंडस्लाइड की चेतावनी को किया गया नजरअंदाज, काफी कुछ बचाया जा सकता था, पिनाराई सरकार पर गृहमंत्री का आरोप

केरल में लैंडस्लाइड की चेतावनी को किया गया नजरअंदाज, काफी कुछ बचाया जा सकता था, पिनाराई सरकार पर गृहमंत्री का आरोप

Follow us on Google News

गृह मंत्री अमित शाह ने केरल में भूस्खलन के कारण जान गंवाने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में केरल सरकार पर आरोप लगाया कि पहले से दी गई चेतावनी को सरकार ने नजरअंदाज किया है।

केरल सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने आगे कहा कि केरल में भूस्खलन की विनाशकारी घटना से सात दिन पहले ही राज्य सरकार को पूर्व चेतावनी दे दी गयी थी और 23 जुलाई को एनडीआरएफ की नौ टीमों को भी वहां रवाना कर दिया गया था किंतु राज्य सरकार यदि इन टीमों को देखकर भी ‘अलर्ट’ हो गयी होती तो काफी कुछ बच सकता था।

राज्यसभा में केरल सरकार पर तंज कसते हुए अमित शाह कहा कि इस देश में राज्य सरकारें ऐसी हैं, जिन्होंने इस प्रकार की चेतावनी का उपयोग करके शून्य हताहत आपदा प्रबंधन किया है।आमतौर पर कई राज्य ऐसी चेतावनियों पर ध्यान देते हैं, लेकिन केरल सरकार ने इसे नजरअंदाज किया।