• 24/09/2024

रफ्तार का कहर: ऑटो रिक्शा को ट्रक ने बुरी तरह से कुचला, मौके पर हुई 7 लोगों की मौत

रफ्तार का कहर: ऑटो रिक्शा को ट्रक ने बुरी तरह से कुचला, मौके पर हुई 7 लोगों की मौत

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश के दमोह में एक भीषण हादसा सामने आया है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो रिक्शा सवारी ट्रक के नीचे दब गए। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे। घटना दमोह कटनी स्टेट हाईवे की बताई जा रही है।

टक्कर में ट्रक ने ऑटो को बुरी तरह से कुचल दिया है। ऑटो में सवार लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हादसे की जानकारी लगते ही तत्काल ही देहात थाना पुलिस के साथ कलेक्टर और एसपी के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। और क्रेन की मदद से ऑटो को बाहर निकाला गया। साथ ही ट्रक के नीचे दबे लोगों को तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।