• 07/06/2024

बीमार पति को इलाज के लिए ले गई थी मजार, उसी ने चाकू गोदकर कर दी हत्या

बीमार पति को इलाज के लिए ले गई थी मजार, उसी ने चाकू गोदकर कर दी हत्या

Follow us on Google News

जांजगीर‍ चांपा जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पत्नी अपने पति को लेकर मीरादतार मजार गई थी। वहीं, इस पति ने इस वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, सरगुजा जिले के भंडार गांव के रहने वाले दंपति विदेश पैकरा, देवती पैकरा बलौदा के मीरादतार मजार आए हुए थे। देवती पैकरा अपने पति विदेश पैकरा को इलाज के लिए यहां लेकर आई थी। चौकीदार सरजू चौहान ने बताया कि 5 जून की सुबह 4 बजे सभी को सलामी के लिए उठाया जा रहा था।

देवती पैकरा को 3 से 4 बार आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पास जाकर देखा कि उसके सिर पर चोट के निशान हैं और खून निकल रहा है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपी की तलाश की जा रही।पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।

आरोपी पति विदेश पैकरा ने बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी, इसलिए मीरादतार मजार आए थे। यहां दो दिन इलाज कराया, लेकिन कुछ अच्छा नहीं लग रहा था। पत्नी से बोला कि कुछ अच्छा नहीं लग रहा है घर चलते हैं, इस पर उसकी पत्नी ने उसकी बात नहीं सुनी और सुबह जाने की बात कही। वहीं, बुधवार की दरमियानी रात गुस्से में आकर चाकू से पेट और गले पर हमला कर हत्या किया।