- 04/10/2022
पति ने सैलरी बताने से किया इनकार तो पत्नी ने दायर की RTI, अब होगा पूरा हिसाब-किताब
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पत्नी ने अपने ही पति से कानूनी तौर पर बदला ले लिया और वह जानकारी हासिल कर ली जो पति नहीं देना चाहता था.
दरअसल, अधिकतर लोग अपनी सैलरी के बारे में बात करने से बचते हैं. यहां तक की कुछ लोग अपनी पत्नी को भी अपनी सैलरी नहीं बताना चाहते हैं. इसी बीच बरेली से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें पत्नी ने पति की सैलरी जानने के लिए आरटीआई का सहारा ले लिया.
जानकारी के मुताबिक शख्स अपनी पत्नी को ही सैलरी के बारे में नहीं बताना चाह रहा था. जिसके बाद पत्नी ने आरटीआई का सहारा लेकर पति की इनकम की रिपोर्ट मांगी. जिसके बाद सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमीशन ने आयकर विभाग को 15 दिन के अंदर महिला को उसके पति की इनकम की जानकारी देने का निर्देश दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला का नाम संजू गुप्ता है. बाकायदा RTI लगाकर अपने ही पति की सैलरी जानने के लिए रिक्वेस्ट फाइल की और साल 2018-19 और 2019-20 के दौरान पति की सैलरी का सारा ब्यौरा निकलवा लिया.
बताया जा रहा है कि पहले पत्नी ने इनकम टैक्स डायरेक्टर से यह जानकारी मांगी, लेकिन पति की इजाजत ना होने के कारण पत्नी को यह जानकारी नहीं दी गई.